जोधपुर की सेंट्रल जेल में बंद बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान जेल से आए बाहर


जोधपुर। काला हिरण शिकार मामले में पिछले दो दिन से जोधपुर की सेंट्रल जेल में बंद बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान जेल से बाहर आ गए है। सलमान खान मुंबई में अपने घर पर पहुंच गए हैं। सलमान के घर तक के सफर में उनके साथ दो बहनें अलवीरा और अर्पिता हैं, वहीं बॉडीगार्ड शेरा भी उनके साथ है। आपको बता दें कि जोधपुर की सत्र अदालत ने शनिवार को बड़ी राहत देते हुए दोपहर 3 बजे सलमान खान को जमानत दे दी है। सेशन कोर्ट के आदेश की कॉपी सीजेएम अदालत में भेजी, जिसके बाद सलमान की रिहाई का आदेश जोधपुर सेंट्रल जेल को भेजा और उन्हें रिहा किया गया। सलमान खान के वकील ने बताया कि सत्र न्यायाधीश रविंद्र कुमार जोशी की अदालत ने 50,000 रुपये के निची मुचलके और 25,000 रुपये के दो स्योरिटी बॉन्ड पर उन्हें जमानत दे दी है। कोर्ट की सुनवाई के वक्त सलमान खान की बहनें अलवीरा और अर्पिता के अलावा उनके बॉडीगार्ड शेरा भी कोर्ट में मौजूद थे। इससे पहले सुनवाई पूरी होने के बाद कोर्ट से बाहर आए वकील ने कहा था कि दोपहर 2 बजे अदालत का फैसला आ सकता है। लेकिन, फैसले में करीब घंटेभर की देरी हुई और दोपहर 3 बजे कोर्ट का फैसला आया। कोर्ट ने सलमान खान को बरी कर दिया है। कोर्ट के इस फैसले के बाद सलमान के परिजनों और फैंस में खुशी का माहौली है। कोर्ट परिसर के बाहर उनके फैंस जश्न मना रहे है। इससे पहले कोर्ट में बेल पर बहस के दौरान सलमान के वकीलों ने कहा कि उन्होंने 20 साल तक चले ट्रायल के दौरान कभी भी अदालत की अवहेलना नहीं की है, ऐसे में उन्हें राहत दी जानी चाहिए। सलमान के वकीलों ने गवाहों पर भी सवाल खड़े किए, जिस पर सरकारी पक्ष ने कहा कि गवाहों के बयान को सीजेएम कोर्ट ने स्वीकार किया था। ऐसे में यहां भी उनके बयानों को माना जाना चाहिए। सलमान के वकील हस्तीमल सारस्वत ने कहा कि मामले में दलीलें दी जा चुकी हैं और लंच के बाद इस पर फैसला सुनाया जाएगा। सुनवाई के दौरान सरकारी वकील ने सलमान खान की जमानत का विरोध किया। सलमान खान के वकील हस्तीमल सारस्वत ने कहा, मौके पर किसी तरह का सबूत घटना से संबंधित नहीं मिला। अदालत की सुनवाई के दौरान परिसर से बाहर आए एक वकील ने कहा कि शुक्रवार की सुनवाई के दौरान फैसला सुरक्षित नहीं रखा गया था बल्कि दोनों पक्षों की ओर से दलीलें बाकी थीं, जिन्हें शनिवार को भी जारी रखा गया। इससे पहले सेशन अदालत के जज रविंद्र जोशी ने सलमान खान को 5 साल की सजा सुनाने वाले सीजेएम कोर्ट के जज खत्री से मुलाकात की थी।