

प्रियंका चोपड़ा इन दिनो अपनी फिल्मों से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. प्रियंका चोपड़ा ने बीती रात मंगेतर निक जोनास का बर्थडे बड़ी धूमधाम से हजारों लोगों के बीच सेलिब्रेट किया. निक के बर्थडे का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हे रहा है. 16 सितंबर को निक जोनास अपने बर्थडे के दिन कॉन्सर्ट कर रहे थे.
शो खत्म होने से पहले स्टेटियम में निक के लिए केक लाया गया. स्टेडियम में निक के प्रियंका भी नजर आ रही है. निक ने प्रियंका को देखा तो देसी गर्ल ने निक को किस और हग के साथ बर्थडे विश किया. वैसे बता दें कि ये पहले मौका है जब प्रियंका चोपड़ा ने मंगेतर निक को सबके सामने किस किया!
इसके अलावा प्रियंका चोपड़ा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी निक के साथ फोटो शेयर की है पहली फोटो में प्रियंका और निक अपने दोस्तों के साथ स्टेडियम के रुम में नजर आ रहे हैं. वहीं दूसरे फोटो में प्रियंका चोपड़ा रोमांटिक अंदाज में निक को किस करती नजर आ रही हैं. दोनों के फोटो को काफी पसंद किया जा रहा है. देसी गर्ल ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, हैप्पी बर्थडे बेबी.