

बॉलीवुड के दो दिग्गज डांसर और एक्टर यशराज की अगली फिल्म में धूम मचाते हुए नज़र आएंगे। जी हां, वही गुरू चेले की जोड़ी, जो दोनों ही एक्शन औऱ डांस की सुनामी के नाम से जाने जाते हैं। जहां एक ओर बैंग बैंग करते हुए ऋतिक रोशन हैं तो वही उन्हें अपना गुरू मानने वाले बाग़ी के सिरमौर टाइगर श्रॉफ है। दरअसल ये दोनो पहली बार किसी फिल्म में एक साथ काम कर रहे हैं।
यशराज फिल्म्स ने यह शानदार जानकारी यश चोपड़ा की 85वीं जयंती पर सार्वजनिक की है। बता दे कि टाइगर ऋतिक को अपना आदर्श मानते है। कई सालों से वह ऋतिक को फॉलो करते आ रहे हैं। बता दे कि इस महत्वाकांक्षी फिल्म को सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट करेंगे। फिलहाल इस फिल्म का नाम तय नहीं किया गया है।
यशराज फिल्म्स ने यश चोपड़ा की जयंती पर ट्विट करते हुए लिखा है कि 2019 में कुछ ऐसा होने जा रहा है, जो आपने अब ना देखा होगा, ना ही सोचा होगा। यशराज ने क्लू देते हुए कहा है कि इस बार बैंग बैंग करते हुए बाग़ी को कुछ नया करना होगा। इसके तुरंत बाद टाइगर ने ट्वीट किया कि सर ऋतिक रोशन, आप मेरे गुरु हैं, लेकिन आपको पता होना चाहिए कि खेल कभी भी बदल सकता है।