बाउंसर ने फिर डराया, मैदान में बाल-बाल बचा खिलाड़ी


विदर्भ और बंगाल के बीच खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी ग्रुप-डी के मुकाबले के दौरान दर्दनाक हादसा होते-होते टल गया। मैच के दौरान बंगाल के नवोदित गेंदबाज इशान पोरेल की बाउंसर गेंद सरवटे के हेलमेट में लगी। इससे उनके सिर पर हल्की चोट आई, जिसके कारण उन्हें कुछ समय तक मैदान के बाहर रहना पड़ा। सरवटे उस समय 60 रन बल्लेबाजी कर रहे थे। विदर्भ टीम के अधिकारिक सूत्रों ने बताया, आदित्य पूरी तरह से ठीक हैं। चोट गहरी नहीं है। कुछ देर बाद वे फिर बैटिंग के लिए क्रीज पर आए। पोरेल की गेंद पर विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा के हाथों कैच आउट होने से पहले सरवटे ने 93 गेंदों पर 89 रन बनाए। बता दें कि विदर्भ क्रिकेट टीम के लिए संजय रामास्वामी ने सबसे अधिक 182 और फैज फजल ने 142 रन की पारी खेली। गौरतलब है कि इससे पहले एक क्लब मैच के दौरान रमन लांबा बिना हेलमेट पहने फील्डिंग करने उतरे थे और सिर पर गेंद लगने के कारण चोटिल हो गए थे। 22 फरवरी 1998 उनकी मौत हो गई थी। आस्टेªेलियन खिलाड़ी फिल ह्यूज सिडनी में 25 नवंबर 2014 को दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के साथ घरेलू मैच के दौरान न्यू साउथ वेल्स के गेंदबाज सीन एबॉट की गेंद ह्यूज की गर्दन में लग गई थी। वह मैदान पर ही गिर पड़े थे। अस्पताल में ब्रेन हैमरेज से उनकी मौत हो गई थी।