कोटा में धान मंडी में इमारत गिरी


कोटा। राजस्थान के कोटा शहर के धानमंडी एरिया में शनिवार सुबह एक होटल की बिल्डिंग गिर गई। इस हादसे में कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है। राहत और बचाव का काम तेजी से चल रहा है। वहीं पुलिस प्रशासन की ओर से बड़े पैमाने पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है आपको बता दें कि घटना कोटा के धान मंडी इलाके की है, जहां शनिवार को अचानक ही दो मंजिला इमारत गिर गई। हादसे में कुछ लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल मलबे से दो शख्स को निकाला गया है। वहीं स्थानीय लोगों और प्रशासन के मुताबिक के मुताबिक राहत और बचाव का काम जारी है।