इन तरीकों से करें महादेव का अभिषेक, शारीरिक दुर्बलता भी होगी दूर


आज वैशाख मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि है. इस तिथि पर भगवान शिव को प्रसन्न करने और उनकी कृपा प्राप्त करने के लिए प्रदोष व्रत रखा जाता है. व्रत के साथ विशेष उपाय करने से भोलेनाथ का आशीर्वाद बना रहता है. शिवपुराण में भी इन उपायों का उल्लेख मिलता है. व्रत पर ये उपाय करने से भक्तों की सभी इच्छाएं पूरी होती है और कष्ट भी दूर होते हैं. साथ ही लोगों की शारीरिक दुर्बलता भी दूर होती है.

इन उपायों को अपनाने से शारीरिक दुर्बलता दूर होती है. शिवलिंग पर गन्ने का रस चढ़ाया जाए तो सभी आनंदों की प्राप्ति होती है. भगवान शिव का अभिषेक गाय के शुद्ध घी से करें. शिव को गंगा जल चढ़ाने से भोग व मोक्ष दोनों की प्राप्ति होती है. तिल चढ़ाने से पापों का नाश हो जाता है. शहद से भगवान शिव का अभिषेक करने से टीबी रोग में आराम मिलता है. जौ अर्पित करने से सुख में वृद्धि होती है. बुखार होने पर भगवान शिव को जल चढ़ाने से शीघ्र लाभ मिलता है. गेहूं चढ़ाने से संतान वृद्धि होती है. सुख व संतान की वृद्धि के लिए भी जल द्वारा शिव की पूजा उत्तम बताई गई है. भगवान शिव को चावल चढ़ाने से धन की प्राप्ति होती है. तेज दिमाग के लिए शक्कर मिला दूध भगवान शिव को चढ़ाएं..