केनरा बैंक ने 31 मार्च, 2018 को खत्म हुई तिमाही में कुल 4,859.77 करोड़ रुपए का घाटा दर्ज किया


सरकारी केनरा बैंक ने 31 मार्च, 2018 को खत्म हुई तिमाही में कुल 4,859.77 करोड़ रुपए का घाटा दर्ज किया है, जबकि इस दौरान कंपनी ने फंसे हुए कर्जो के लिए करीब 200 फीसदी ज्यादा का प्रावधान किया है। बैंक ने शुक्रवार को इस बारे में जानकारी साझा की है। बैंक ने बताया कि एक साल पहले की समान अवधि में उसने 214.18 करोड़ रुपए का मुनाफा दर्ज किया था।

समीक्षाधीन तिमाही के दौरान बैंक की आय में 10 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह 11,555.11 करोड़ रुपए रही, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 12,889.20 करोड़ रुपए थी।

बैंक ने बताया कि फंसे हुए कर्जो के लिए उसने 31 मार्च, 2018 को खत्म हुई तिमाही में 8,762.57 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है, जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में यह 2,924.08 करोड़ रुपए था। समीक्षाधीन तिमाही में बैंक की NPA (फंसे हुए कर्जे) 28,542.4 करोड़ रुपए थीं, जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में यह 21,648.98 करोड़ रुपए थी।