

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर ने सोमवार को भारतीय कप्तान विराट कोहली और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की जमकर तारीफ की। शोएब ने कहा कि विराट गेंदबाजों के कप्तान हैं। भारतीय गेंदबाज जब विपक्षी बल्लेबाजों को परेशान करते हैं, तब विराट लुत्फ लेते हैं। उन्होंने अपने यू-ट्युब चैनल पर रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल की भी तारीफ की।
रावलपिंडी एक्सप्रेस कहे जाने वाले शोएब ने कहा कि वर्ल्ड कप 2019 में खराब प्रदर्शन के बाद मोहम्मद शमी ने उन्हें फोन किया था। तब शोएब ने शमी को लगातार प्रैक्टिस करने और अपनी अच्छी फिटनेस बनाए रखने की सलाह दी थी।
विराट को मजा आता है, इसलिए छलांगें मारते हैं
शोएब ने कहा, ‘‘विराट कोहली गेंदबाजों का कप्तान है। वह कप्तानी नहीं करता, बल्कि गेंदबाजों के साथ मिलकर गेंदबाजी करता है। जब भारतीय गेंदबाज विपक्षी बल्लेबाजों को परेशान करते हैं, तो विराट मजा लेते हैं। उसको मजा आता है, इसलिए वो छलांगें मारता है और आक्रामकता दिखाता है। भारतीय गेंदबाज किस्मतवाले हैं कि उनके पास विराट जैसा कप्तान है।’’
मोहम्मद शमी को शोएब ने सलाह दी थी
शोएब के मुताबिक, उन्होंने फोन पर शमी से कहा था- ‘‘इस वक्त फिटनेस को लूज नहीं करना है। घरेलू और दक्षिण अफ्रीका सीरीज भी आने वाली है। तुम्हारे पास रिवर्स स्विंग है, जो एशिया में बहुत कम गेंदबाजों के पास होती है। इसकी तैयारी कर और आने वाली सीरीज में इस्तेमाल कर। अब उसने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी वही किया, जो उसने मुझसे कहा था। रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल ने भी सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया।’’