कप्तान विराट कोहली के लगाया 52वां अंतरराष्‍ट्रीय शतक


कप्तान विराट कोहली के शृंखला में तीसरे शतक (नाबाद102) और सलामी बल्लेबाज मुरली विजय (नाबाद119) के लगातार दूसरी शतकीय पारी की मदद से भारत ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट में पहले दिन दो विकेट खोकर 271 रन बना लिए। विराट का यह टेस्ट क्रिकेट में 20वां शतक है।

मुरली विजय 193 गेंदों में 11 चौकों की मदद से  और कप्तान विराट कोहली 113 गेंदों में 14 चौकों की मदद से रन बनाकर क्रीज पर थे। भारत ने सुबह दो घंटे के खेल में ओपनर शिखर धवन(23) और चेतेश्वर पुजारा(23) के विकेट गंवाए। भारत का पहला विकेट 42 के स्कोर पर और दूसरा 78 के स्कोर पर गिरा।

शिखर को ऑफ स्पिनर दिलरूवान परेरा ने सुरंगा लकमल के हाथों कैच कराया जबकि पुजारा को लाहिरू गमागे ने सदीरा समरविक्रमा के हाथों कैच कराया। शिखर ने 35 गेंदों में चार चौके और पुजारा ने 39 गेंदों में चार चौके लगाए। विराट ने सुबह टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। भारत ने अपनी टीम में दो परिवर्तन करते हुए ओपनर लोकेश राहुल और तेज गेंदबाज उमेश यादव की जगह शिखर धवन और मोहम्मद शमी को शामिल किया।

श्रीलंकाई टीम ने भी तीन परिवर्तन किए और दासुन शनाका, लाहिरू तिरिमाने और रंगना हेरात की जगह धनंजय डीसिल्वा, रोशन सिल्वा और लक्षण संदकन को अंतिम एकादश में शामिल किया। हेरात चोट के कारण पहले ही इस टेस्ट से बाहर हो गए थे।

इससे पहले भारतीय कप्तान विराट ने यहां फिरोजशाह कोटला मैदान में श्रीलंका के खिलाफ तीसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन अपना 25वां रन पूरा करने के साथ ही 63 मैचों में 5000 रन पूरे कर लिए। वह सबसे तेज 5000 रन पूरे करने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बने हैं। महान ओपनर सुनील गावस्कर ने 5000 रन पूरे करने के लिए 95 पारियां, वीरेंद्र सहवाग ने 99 पारियां और सचिन तेंदुलकर ने 103 पारियां खेली थीं जबकि विराट 105 पारियों में इस मुकाम पर पहुंचे हैं।