CBSE 12वीं का पेपर लीक, उपमुख्यमंत्री ने दिया जाँच का आदेश


नई दिल्ली। आजकल पेपर लीक के मामले दिन ब दिन बढ़ते जा रहे है जिससे छात्र-छात्राओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है । दरअसल गुरुवार को सीबीएसई बोर्ड के 12वीं क्लास का एकाउंट्स का पेपर लीक हो गया। सीबीएसई बोर्ड ने पेपर लीक मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह से ही 12वीं क्लास के अकाउंटस का पेपर सोशल मीडिया पर सर्कुलेट हो रहा था। पेपर सुबह करीब पौने दस बजे सेंटरों के लिए भेजा गया था। सीबीएसई अब आज होने वाली परीक्षा रद्द कर सकता है।

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मामले में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही । उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा ‘सीबीएसई के 12वीं क्लास के पेपर लीक होने की शिकायत मिली है। शिक्षा निदेशालय के अधिकारियों को मामले की जांच करने और इस बारे में शिकायत दर्ज करने को कहा गया है।