बीकानेर जिलें के 4 राजस्व ग्रामों के भौगोलिक क्षेत्रफल में परिवर्तन 


जयपुर। राज्य सरकार ने अधिसूचना जारी कर बीकानेर जिले के 4 राजस्व ग्राम कालासर, जोगनाथ नगर, दुलचासर एवं गोपालसर के भौगोलिक क्षेत्रफल में परिवर्तन किया है।

अधिसूचना के अनुसार राजस्व ग्राम कालासर, जोगनाथनगर की सीमा के अन्दर स्थित थे। इसी प्रकार जिले की श्रीडूंगरगढ़ तहसील के राजस्व ग्राम गोपालसर, दुलचासर की सीमा के अन्दर स्थित थे।