

बीकानेर। नाल सिविल एयरपोर्ट पर दिल्ली से आने वाले हवाई जहाज के समय मे परिवर्तन किया गया है। एयरपोर्ट निदेशक राधेश्याम मीणा ने बताया कि 25 से 27 मार्च तक दो दिन तक अलायंस एयर के हवाई उड़ान के समय में परिवर्तन किया गया है। यह 11.15 बजे हवाई जहाज दिल्ली से नाल पहुंचेगा और 11,45 बजे वापस दिल्ली के लिए उड़ान भरेगा। जयपुर के लिए अलायंस एयर का 72 सीटों का जहाज 27 मार्च से शुरू होगा। उसी का समय देखने के लिए ट्रायल के तौर पर दिल्ली के हवाई जहाज का समय दो दिन के लिए बदल कर समय जांच किया जाएगा।।
इस सम्बन्ध में सिविल एयरपोर्ट पर पिछले दिनों में निदेशक राधेश्याम मीणा की अध्यक्षता में सहायक प्रबंधक सौरभ भारद्वाज, युधिष्टर शर्मा, चीफ सिक्योरिटी अधिकारी पंकज सैनी, इंजीनियर नरेन्द्र चौधरी, चीफ एवीयंस ऑफिसर हिमांशु शर्मा, पलातून कमांडर विजयपाल रोझ एवं अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर यात्रियों की सुरक्षा सहित पार्किंग व अन्य विषयों पर चर्चा कर इंतजाम किए गए थे। पिछले 15 दिन से ज्यादा समय से जयपुर जाने वाली सुप्रीम एयरलाइंस की 9 सीटर हवाई जहाज की सेवाएं जयपुर में रनवे की मरम्मत के कारण बन्द थी। वह 25 मार्च से वापस शुरू होगी।