करें इस मन्त्र का जाप, बदल जाएगी आपकी किस्मत


हिन्दू एक धार्मिक समाज है। हिन्दू धर्म में मंत्र का विशेष महत्व माना गया है, इसके माध्यम से किसी भी प्रकार के कार्य को सिध्द किया जा सकता है, बस इसके लिए जरूरी है कि आपको सही समय पर सही मंत्र का ज्ञान हो। आज हम आपसे एक ऐसे ही मंत्र के बारे में बताने जा रहे हैं? जिसे सिर्फ सुनने मात्र से आप कई तरह की परेशानियों से बच सकते है।

सुबह करें इस मन्त्र का जाप:

इतना ही नहीं इस खास मंत्र के सुनने मात्र से आप अपनी किस्मत के ताले भी खोल सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कि आखिर कौन से हैं ये खास मंत्र..

यह है अत्यन्त शक्तिशाली मन्त्र:

नमो स्तवन अनंताय सहस्त्र मूर्तये, सहस्त्रपादाक्षि शिरोरु बाहवे।

सहस्त्र नाम्ने पुरुषाय शाश्वते, सहस्त्रकोटि युग धारिणे नम: ।।

जीवन में आने वाली किसी भी तरह कि बाधाओं से छुटकारा पाने के लिए प्रतिदिन सुबह इस मंत्र का जाप करें।