

जयपुर। भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त श्री ओपी रावत, चुनाव आयुक्त श्री सुनील अरोड़ा और चुनाव आयुक्त श्री अशोक लवासा ने प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए निर्वाचन विभाग द्वारा तैयार की गई प्रचार-प्रसार की सामग्री का विमोचन किया।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री आनंद कुमार ने बताया कि प्रचार सामग्री में प्रदेश में ईवीएम-वीवीपैट के वेयरहाउसेज की कॉफी टेबल बुक, राजस्थान स्टेट स्वीप प्लान-2018 की बुकलेट, ईवीएम-वीवीपैट की पॉकेट गाइड, युवा व दिव्यांगजनों में ईवीएम-वीवीपैट अवेयरनेस पर पोस्टर, हियरिंग इंपेयर्ड मतदाताओं के लिए शॉर्ट फिल्म और निर्वाचन विभाग के स्टेट आइकन एवं पैरा ओलंपिक के गोल्ड मैडलिस्ट श्री देवेन्द्र झाझड़िया पर केंद्रित मतदाता जागरूकता की लघु फिल्म शामिल हैं।
इस अवसर पर वरिष्ट उप चनाव आयुक्त श्री उमेश सिन्हा, उप चुनाव आयुक्त डॉ. संदीप सक्सेना, श्री सुदीप जैन, महानिदेशक (चुनाव व्यय) श्री दिलीप शर्मा, महानिदेशक (मीडिया) श्री धीरेन्द्र ओझा मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री आनंद कुमार एवं राज्य भर के संभागीय आयुक्त, पुलिस महानिरीक्षक रेंज, जिला कलक्टर, पुलिस आयुक्त और पुलिस अधीक्षक सहित निर्वाचन विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।