

जयपुर। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे से शनिवार को मुख्यमंत्री निवास पर कॉमनवेल्थ गेम्स में पदक विजेता निशानेबाज अपूर्वी चन्देला ने मुलाकात की। श्रीमती राजे ने निशानेबाजी में कांस्य पदक जीतने पर अपूर्वी को बधाई दी और कहा कि उनकी इस उपलब्धि से प्रदेश के युवा खिलाड़ियों को प्रेरणा मिलेगी।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में खेलों को बढ़ावा मिले और पदक विजेता खिलाड़ी तैयार होें इसके लिए राज्य सरकार हर संभव प्रयास कर रही है।