

जयपुर । मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने गुरूवार को जांगिड़ फाउण्डेशन के वस्त्र संग्रहण एवं वितरण वाहन को मुख्यमंत्री निवास से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि ये समाज के सक्षम तबके की जिम्मेदारी है कि वह जरूरतमंदों को रोटी, कपड़ा और उनकी जरूरत का सामान मुहैया करवाकर सरकार का हाथ बंटाएं।