

जयपुर। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने सोमवार को झुंझुनूं के एस.एस. मोदी विद्या विहार स्कूल में झुंझुनूं क्षेत्र के विकास कार्याें पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने क्षेत्र में ग्रामीण गौरव पथ, मुख्यमंत्री जलस्वावलम्बन अभियान सहित अन्य योजनाओं के तहत हुए विकास कार्यों को देखा। उन्होंने क्षेत्र में हुए विकास कार्यों की सराहना की।
श्रीमती राजे ने इससे पहले विद्यालय की 7 बालिकाओं को उनके जन्मदिन पर बधाई दी और खिलौने वितरित किए। उन्होंने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान की डिस्टि्रक्ट ब्रांड एम्बेसडर पूजा सैनी तथा जिला स्वच्छता दूत अंकिता से मुलाकात की और उन्हें सम्मानित किया।
इस दौरान खान राज्य मंत्री सुरेन्द्रपाल सिंह टीटी, सांसद श्रीमती संतोष अहलावत, संभागीय आयुक्त राजेश्वर सिंह, आईजी हेमन्त प्रियदर्शी, जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।