मुख्यमंत्री श्रीमती राजे ने वेटरनरी विश्वविद्यालय को ई-गर्वनेन्स राजस्थान अवार्ड से किया सम्मानित


बीकानेर। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने राजस्थान सूचना प्रौद्योगिकी दिवस 2018 के अवसर पर राजस्थान वेटरनरी विश्वविद्यालय को ई-गर्वनेन्स राजस्थान अवार्ड 2016-17 से सम्मानित किया है। श्रीमती राजे ने जयपुर में बुधवार को आयोजित आई.टी.डे. समारोह में वेटरनरी विश्वविद्यालय के संकाय अध्यक्ष एवं अधिष्ठाता प्रो. त्रिभुवन शर्मा को यह पुरस्कार प्रदान किया। राज्य सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग द्वारा राजस्थान में संस्थानिक ई-गर्वनेन्स में श्रेष्ठ कार्य करने वाले संस्थान को यह पुरस्कार प्रदान किया जाता है। राज्य सरकार ने राज्य में ई-शासन की सुदृृढ़ता के लिए समर्पण और प्रतिबद्घता के साथ कार्य करने के लिए वेटरनरी विश्वविद्यालय को यह पुरस्कार प्रदान किया है।

ुलपति प्रो. बी.आर. छीपा ने कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में ई-सुशासन के लिए किए गए कार्यों को राज्य में मान्यता मिलने से वेटरनरी विश्वविद्यालय गौरवान्वित हुआ है। इससे विश्वविद्यालय को ओर आगे बढऩे की प्रेरणा मिलेगी। वेटरनरी कॉलेज के अधिष्ठाता प्रो. त्रिभुवन शर्मा ने बताया कि वेटरनरी विश्वविद्यालय ने अपने सभी कार्यों को ई-शासन के तहत करने के लिए एकीकृत विश्वविद्यालय प्रबंधन तंत्र की पृथक से स्थापना की। शर्मा ने बताया कि यह पुरस्कार राजुवास के समस्त कार्मिकों की मेहनत और लगन का परिणाम है जिससे उन्हें और अधिक ऊर्जा से कार्य करने की क्षमता प्रदान करेगा। राजुवास देश का पहला ऐसा विश्वविद्यालय बना जहां विद्यार्थियों की परीक्षा उत्तर पुस्तिकाओं का ऑनलाइन मूल्यांकन कार्य शुरू किया गया।
शर्मा ने बताया कि राजुवास के समस्त कर्मचारियों और विद्यार्थियों के समस्त डाटा के अलग-अलग पोर्टल तैयार किये गए। इससे अध्ययनरत विद्यार्थियों को प्रवेश सूचना और परीक्षा कार्यक्रम तथा उपस्थिति की सूचनाएं ऑनलाइन मुहैय्या करवाई गई हंै। परीक्षा के फार्म और अंकतालिकाएं भी ई-शासन के तहत मोबाइल पर उपलŽध हो रही हैं। इसके लिए विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर स्थित सभी विभाग और छात्रवासों को वाई-फाई सुविधा प्रदान की गई है। विश्वविद्यालय कर्मचारियों की संस्थापन सूचनाएं भी पोर्टल द्वारा ऑन लाइन मुहैय्या करवाई गई हंै। उल्लेखनीय है कि भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा जारी नेशनल इन्स्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क में देश के 789 विश्वविद्यालयों में राजुवास ने 68वीं रैंक हासिल की है।