

राज्यपाल , मुख्यमंत्री , पूर्व मुख्यमंत्री एवम् शिक्षा मंत्री सहित कई सम्मानित लोगों ने उपाध्याय को पुरस्कृत करके दी उज्ज्वल भविष्य की शुभ कामनाएं।
विश्व रिकॉर्ड बनाकर स्व.पिताजी के सपने को पूरा करके दी श्रधांजलि
जयपुर । मैथामेटिक क्वीन और गणित की बारीकियों में पारंगत एवम् मेथ की लॉग e की वैल्यू में विश्व रिकॉर्ड बनाकर भारत के नाम करवाने वाली बालिका अनुसुईया उपाध्याय को मंगलवार को राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सीएम हॉउस बुलाकर विशेष सम्मान किया और शुभकामना देकर अनुसुईया के उज्ज्वल भविष्य की कामना की साथ ही अंशुमान पंचारिया अभिनीत शार्ट BOOT फिल्म की भी सराहना की। वर्ल्ड टेलेंट ऑगनाइजेशन ( WTO) के सचिव एवम् प्रेरक जगदीश ए.पंचारिया ने बताया कि अनुसुईया उपाध्याय ने लिम्का बुक में मेथ की लॉग e में एक घण्टा 32 मिनिट और 26 सेकेण्ड में आठ हजार दो ( 8002 ) डिजिट रिकॉल करके विश्व रिकॉर्ड बनाया है । मूल रूप से नागौर जिले की ग्राम पंचायत श्री बालाजी निवासी अनुसुईया उपाध्याय ने बताया कि विद्यार्थियों को गणित से डर लगता है लेकिन टेक्निक और इमेजिनेशल के आधार और सूत्र से पढाई करने से गणित बिल्कुल सरल और रुचिकर विषय है और कोई भी विद्यार्थी इस टेक्निक से इस क्षेत्र में सफल हो सकता है । अनुसुईया ने बताया कि पिताजी स्व. ओमप्रकाश उपाध्याय का सपना था कि भेड़ चाल की बजाय कुछ अलग इतिहास रचकर कुल का नाम रोशन करना है अतः मेरी ये उपलब्धि मेरे स्व.पिताजी को श्रधांजलि के रूप में है साथ हीं मम्मी का विजन बहन जय श्री और भाइयों का मोटिवेशन एवम् मामा जगदीश ए.पंचारिया की प्रेरणा का नतीजा है और अब अलग अलग क्षेत्रों में एक साथ कई रिकॉर्ड बनाने की तैयारी में जुटी हुई हूँ । अनुसुईया ने बताया कि अब तक इस रिकॉर्ड के लिए राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह, असम के राज्यपाल जगदीश मुखी, राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सर्व धर्म संसद के राष्ट्रीय संयोजक गोस्वामी सुशील महाराज, विचारक राकेश सिन्हा , देवस्थान प्रन्यास के सभापति एस.डी.शर्मा, पूर्व आईजी जीआर भंसाली, शिक्षा मंत्री कालीचरण सराफ़, सामाजिक न्याय एवम् अधिकारिता मंत्री अरुण चतुर्वेदी, महिला आयोग की अध्यक्ष सुमन शर्मा , जयपुर सांसद रामचरण बोहरा , पीताम्बरा फाउंडेशन, परमार्थम फाउंडेशन ,परमार्थ एवम् आध्यात्मिक समिति जयपुर, राजस्थान ब्राह्मण महासभा, रोटरी क्लब सहित कई अति विशिष्ट लोगों, संस्थाओं और मंचों से सम्मानित किया गया है ।