काग्रेस अध्यक्ष राहुल गाधी के कारनामे छिपे नहीं है : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ


काग्रेस अध्यक्ष राहुल गाधी और राजद मुखिया लालू यादव की मुलाकात को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आड़े हाथों लिया है।

सोमवार को गोरखनाथ मंदिर में जनता दरबार के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि राहुल गाधी के कारनामे लोगों से छिपे नहीं हैं, उन्हें पूरा देश जानता और समझता है। ऐसे में राहुल देश की जनता को बरगला नहीं सकते।

राहुल गांधी के बहाने काग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए योगी ने कहा कि उसके नेताओं के भ्रष्ट कारनामों से यह देश एक दशक तक त्रस्त रहा है। इस देश में जितनी भी समस्याएं हैं, उनके मूल में कहीं न कहीं काग्रेस ही है। चाहे वह किसानों से जुड़ी समस्या हो या फिर नौजवानों से। ऐसे में लालू यादव से राहुल गाधी की मुलाकात स्वभाविक रूप से मंशा को लेकर संदेह पैदा करने वाली है।

चारा घोटाले में दोषी करार दिए गए राजग मुखिया लालू प्रसाद यादव से काग्रेस अध्यक्ष राहुल गाधी ने सोमवार को आल इंडिया इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज (एम्स) में मुलाकात की। राहुल और लालू की इस मुलाकात को सियासी दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इस मुलाकात को कर्नाटक और 2019 के लोकसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है।