मुख्यमंत्री की दूरदर्शी सोच ने राजस्थान को बनाया अग्रणी राज्य 


जयपुर । राज्य सरकार के कार्यकाल के चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में पाली जिला मुख्यालय स्थित राजकीय बांगड़ उमावि में शनिवार को भव्य जिला स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान पाली जिले के विकास से संबंधित उपलब्धियों एवं कार्यों की प्रदर्शनी लगाई गई। विभिन्न योजनाओं में पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित किया गया एवं खादी, सहकारिता एवं रोजगार मेला आयोजित हुआ। सभा में उपस्थित विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री पीपी चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की दूरदर्शिता से भरे निर्णयों एवं योजनाओं ने राजस्थान को अग्रणी राज्यों में पंक्ति में लाकर खड़ा कर दिया है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष की समाप्ति पर इस सरकार ने अपना लेखा-जोखा आमजन के सामने पेश किया है और लेखा-जोखा लेकर वही व्यक्ति जनता के सामने जा सकता है, जिसने जनता के दुःर्ख-दर्द को दूर करने का काम किया हो। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए पिछले चार साल में बिजली की सब्सिडी पर 25 हजार करोड़ रुपए खर्च किए हैं। मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के रूप में एक ऎसी योजना राज्य को दी है, जिसकी पूरे विश्व में आज चर्चा है।
एक लाख 40 हजार को देंगे नौकरी
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री राजेंद्र राठौड़ ने राज्य एवं जिले की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए कहा कि राज्य सरकार इस एक वर्ष में एक लाख 40 हजार युवाओं को नौकरी देगी और सरकारी सेवा के लिए युवाओं की उम्र भी 35 से बढ़ाकर 40 वर्ष कर दी गई है। राज्य में इस वित्तीय वर्ष में 6 लाख लोगों को आवास सहायता प्रदान की जाएगी। न्याय आपके द्वार और पट्टा वितरण अभियान में पाली पूरे प्रदेश में अव्वल रहा है और इनसे लोगों को बहुत राहत मिली है। अकेले पाली जिले में 28 हजार लोगों को पट्टे दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि एक समय था जब गरीब व्यक्ति प्राइवेट अस्पतालों के भवनों को बाहर से ही देखता था लेकिन आज भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के कारण लाखों लोगों का इलाज इस योजना में संभव हो पाया है। पाली जिले को मेडिकल कॉलेज मिला है। विभिन्न लोकदेवताओं एवं महापुरुषों से संबंधित पैनोरमा बनाकर लोक संस्कृति एवं इतिहास के संरक्षण का काम किया जा रहा है।
गांव-गांव, ढाणी-ढाणी पहुंची विकास की गंगा
जलदाय मंत्री सुरेंद्र गोयल ने कहा कि मुख्यमंत्री का सदैव एक ही चिंतन रहता है कि राजस्थान कैसे देश का नंबर वन राज्य बने तथा गरीब से गरीब व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ मिले। उन्होंने विभिन्न योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि आज गांव-गांव, ढाणी-ढाणी तक विकास कार्य हुए हैं और लाखों लोगों को एमजेएसए के कारण सिंचाई व पेयजल सुविधाओं का लाभ मिल रहा है।
तीन गुना अधिक हो सकेगी सिंचाई
सरकारी उप मुख्य सचेतक मदन राठौड़ ने कहा कि जवाई बांध पुनर्भरण योजना से करीब तीन गुना अधिक सिंचाई की सुविधा किसानों को मिलेगी तथा उनका प्रयास है कि पाली के प्रत्येक किसान को सिंचाई सुविधा का लाभ मिले। इतनी पेयजल परियोजनाओं पर काम चल रहा है कि आने वाले तीन-चार माह बाद किसी भी गांव में पेयजल की समस्या नहीं रहेगी। गांवों की प्रत्येक गली को सीमेंटेड किया जा रहा ह।
सभी वक्ताओं ने की राज्य सरकार की सराहना
पाली विधायक ज्ञानचंद पारख ने कहा कि मुख्यमंत्री के हाथ में शायद कोई जादू की छड़ी है कि वह किसी को भी निराश नहीं करतीं और विधायकों द्वारा प्रस्तुत विकास के प्रस्ताव पर स्वीकृति देती हैं। बीएसबीवाई में राजस्थान मेंं लाखों गरीबों के ऑपरेशन हो चुके हैं। मारवाड़ जंक्शन विधायक केसाराम चौधरी ने अपने विधानसभा क्षेत्र के पेयजल प्रोजेक्ट कर जिक्र करते हुए कहा कि 113 गांवों को लाभान्वित करने के लिए प्रोजेक्ट द्रुतगति से चल रहा है। इनमें से 31 गांव पूरी तरह पेयजल संकट से मुक्त हो चुके हैं तथा शेष 82 गांवों को आगामी एक माह में जवाई बांध का पानी सुलभ हो जाएगा। सोजत विधायक संजना आगरी ने महिला सशक्तीकरण की दिशा में राजस्थान सरकार के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि भामाशाह योजना ने महिला को परिवार को मुखिया बनाकर आत्मसम्मान दिया है तो राजश्री योजना भी बालिकाओं के लिए वरदान साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना गरीबों के लिए वरदान साबित हो रही है। यूआईटी अध्यक्ष संजय ओझा ने राज्य सरकार द्वारा कराए जा रहे कार्यों की सराहना की। नगर परिषद सभापति महेंद्र बोहरा ने कहा कि पाली मेंं अभय कमांड सेंटर के तहत 400 सीसीटीवी कैमरे लगाकर सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर स्वरूप दिया जाएगा। पूर्व मंत्री लक्ष्मीनारायण दवे ने राज्य सरकार द्वारा पाली में कराए गए कार्यों की मुक्तकंठ से सराहना की।
बड़ी संख्या मेंं जनप्रतिनिधि, अधिकारी रहे मौजूद
इस दौरान जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा, एसपी दीपक भार्गव, चंद्रशेखर, करण सिंह नेतरा, एडीएम भागीरथ विश्नोई, सीईओ सुनील शर्मा, पाली प्रधान श्रवण बंजारा, कमिश्नर इंद्रसिंह राठौड़, राकेश भाटी सहित प्रधानगण, जिला परिषद सदस्यगण, सरपंचगण सहित जनपर््रतिनिधि, अधिकारी, मीडियाकर्मी, आमजन मौजूद थे। संचालन ओम आचार्य ने किया। समारोह के दौरान सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से राज्य सरकार की योजनाओं पर आधारित साहित्य का वितरण किया गया।
प्रदर्शनी में दिखी पालीे की विकास यात्रा
इस दौरान जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, जिला प्रशासन सहित विभिन्न विभागों की ओर से लगाई गई उपलब्धियों, विकास कार्यों, योजनाओं व नवाचारों से जुड़ी प्रदर्शनी ने आमजन को आकर्षित किया। केंद्रीय मंत्री चौधरी, प्रभारी मंत्री राठौड़, जलदाय मंत्री गोयल, उप मुख्य सचेतक राठौड़ सहित सभी अतिथियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया और दर्शाई गई सामग्री को आमजन के लिए उपयोगी बताई। अतिथियों ने सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, जिला प्रशासन, पुलिस विभाग, उद्योग विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, आईसीडीएस, आरएसएलडीसी, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग, कृषि एवं उद्यान विभाग, सहकारिता, रसद विभाग सहित विभिन्न विभागों की ओर से लगाई गई स्टॉल्स एवं प्रदर्शनी का एक-एक अवलोकन किया। प्रदर्शनी में राजस्थान एवं जिले की विकास यात्रा को चित्रों एवं मॉडल्स के माध्यम से प्रदर्शित किया गया है।
सेल्फी बूथ रहा आकर्षण का केंद्र
समारोह स्थल पर लगाया गया सेल्फी बूथ आमजन के आकर्षण का केंद्र रहा। बड़ी संख्या में युवाओं ने सेल्फी बूथ पर आकर सेल्फी ली। केंद्रीय मंत्री पीपी चौधरी, प्रभारी मंत्री राठौड़, जलदाय मंत्री गोयल, उप मुख्य सचेतक राठौड़ सहित समस्त विधायकों ने सेल्फी बूथ में आकर फोटो खिंचवाया।
जिला विकास पुस्तिका का हुआ विमोचन
समारोह के दौरान केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री चौधरी, प्रभारी मंत्री राठौड़, जलदाय मंत्री गोयल, उप मुख्य सचेतक राठौड़ एवं जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा सहित समस्त मंचस्थ अतिथियों ने जिला प्रशासन तथा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से चार वर्ष की उपलब्धियों को लेकर प्रकाशित जिला विकास पुस्तिका का विमोचन किया। पीआरओ कुमार अजयने बताया कि पुस्तिका में जिले में चार वर्ष में हुए मुख्य कार्यों, उपलब्धियों के साथ-साथ जिले की ऎतिहासिक धरोहर, संस्कृति, महत्वपूर्ण स्थल आदि के बारे में जानकारी संग्रहीत की गई है। मंचस्थ अतिथियों ने पुस्तक में दर्शाई गई सामग्री की सराहना करते हुए इसे आमजन के लिए उपयोगी बताया।
190 करोड़ के कार्यों का हुआ लोकार्पण एवं शिलान्यास
समारोह के दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री चौधरी, प्रभारी मंत्री राठौड़ सहित अतिथियों ने करीब 190 करोड़ रुपए की लागत के 20 कार्यो का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। प्रभारी मंत्री ने कहा कि जिन प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया जा रहा है, वे जिले के विकास को और गति देंगे। उन्होंने कार्यों को निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने के लिए अधिकारियों से कहा।
मौके पर ही मिला लाभ
सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से पिछड़े मेधावी विद्यार्थियों किरण कंवर चूंडावत, जय सिंघल एवं लक्ष्य तोषनीवाल को 15-15 हजार रुपए का चैक व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। शिक्षा विभाग की ओर से 11 विधार्थियों को लैपटॉप वितरित किए गए। खेल के क्षेत्र में जिले का नाम रोशन करने वाली अंजली शर्मा, मो. अशफाक, हिना जोशी, लक्ष्मी राजपुरोहित, ओमप्रकाश को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। 50 किसानों को 20 लाख के ऋण वितरित किए गए तथा 63 दिव्यांगों को मौके पर ही ट्राईसाईकिल देकर लाभान्वित किया गया।
810 के लिए वरदान साबित हुआ रोजगार मेला
राज्य सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में रोजगार कार्यालय एवं जिला प्रशसन के सहयोग से लगा रोजगार मेला जिले के अनेक युवाओं के लिए वरदान साबित हुआ। रोजगार मेले में विभिन्न नियोजकों एवं कंपनियों द्वारा 810 युवाओं का रोजगार के लिए प्रारंभिक चयन किया गया। केंद्रीय विधि एवं न्याय राज्य मंत्री पीपी चौधरी, प्रभारी मंत्री राठौड़ सहित अतिथियों ने मेले का अवलोकन किया और युवाओं से बातचीत कर फीडबैक लिया। जिला रोजगार अधिकारी फरसाराम ने बताया कि शिविर में  15 निजी नियोजकों, 9 प्रशिक्षण संस्थानों एवं 6 सरकारी विभागों ने ने भाग लिया। शिविर में आए करीब 3000 अभ्यर्थियों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं एवं कैरियर अवसरों की जानकारी दी गई। आरएसएलडीसी के डॉ नितिन व्यास, आशीष तेजस्वी, कुलभूषण, हमीर राम आदि ने सहयोगी भूमिका निभाई।