चीन ने 128 वस्तुओं पर लगाया टैक्स


डोनाल्ड ट्रंप की नई व्यापार नीतियों ने दो सुपरपावर के बीच ट्रेड वॉर शुरू कर दिया है। चीन और अमेरिका के बीच ट्रेड वॉर अब अपने चरम पर पहुंच चुका है। चीन ने जवाब देते सोमवार को अमेरिका से इंपोर्ट होने वाले 128 नए वस्तुओं पर टैक्स लगा दिया है, जिसमें एग्रीकल्चर, फ्रूट और वाइन जैसी महत्वपूर्ण वस्तुएं भी लिस्ट में शामिल है। इससे अमेरिका के करीब 3 अरब डॉलर चीन में मंहगे हो जाएंगे। चीन ने कहा है कि उन्होंने नए नीति के तहत फ्रूट्स समेत कई सामानों पर 15 फीसदी और पॉर्क समेत सात वस्तुओं पर 25 फीसदी नया टैक्स लगाया गया है।

डोनाल्ड ट्रंप और शी जिनपिंग ने अपनी नई ट्रेड पॉलिसी के तहत दुनिया भर के अर्थशास्त्रियों को डरा दिया है। दो इकनॉमिक सुपरपॉवर की तनातनी से दुनिया भर का व्यापार प्रभावित हो रहा है। चीन के नए ऐलान के बाद अमेरिका ने जवाब देते हुए कहा कि बीजिंग यूएस एक्सपोर्ट को टारगेट कर रहा है और वे मार्केट को बर्बाद करने में लगे हैं। अमेरिका ने कहा कि चीन व्यापार के लक्ष्य को लक्षित करने के बजाय अनुचित ढंग से व्यापार को प्रभावित कर रहे हैं, जिससे पूरा ग्लोबल मार्केट बर्बाद हो रहा है।

वहीं, चीन का आरोप है कि अमेरिका ने फ्री ट्रेड-ट्रेड सिद्धांतों को नुकसान पहुंचाया है। चीन के वित्त मंत्रालय ने कहा दोनों देशों को बातचीत और समझौतों के जरिए इस विवाद को खत्म करना चाहिए।

ट्रेड वॉर, उन देशों के बीच की आर्थिक लड़ाई है जो एक-दूसरे के आयातों पर प्रतिबंध लगाकार व्यापार को प्रभावित करते हैं। चीन पर लगाए गए नए प्रतिबंध ट्रम्प का प्रतिशोध कहा जा रहा है। जिन्होंने चीन पर बौद्धिक संपदा की चोरी का आरोप लगाया है। इस प्रकार के व्यापारिक झगड़े कई क्षेत्रो में कई बार देखे जा चुके हैं।