

जयपुर। संसद की लोकसभा में अपने प्रदर्शन तथा कार्यशैली से चित्तौडगढ का देश में मान बढानें वाले चित्तौडगढ सांसद श्री सी.पी.जोशी को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में सम्मानित किया गया।
वल्र्ड फैमस मेगजीन फेम इडिया द्वारा 16वीं लोकसभा के सांसदों का संसद मेंं प्रदर्शन, को आधार मानकर किये गये सर्वे में चित्तौडगढ़ सांसद सी.पी.जोशी को सफलता पाने वाले श्रेणी में पुरूस्कृत किया गया।
इस कार्यक्रम में केन्द्रीय विज्ञान एंव तकनीकी तथा वन पर्यावरण तथा जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, केन्द्रीय संसदीय कार्य तथा जल संसाधन एवं गंगा विकास राज्य मंत्री श्री अर्जुनलाल मेघवाल, केन्द्रीय कोयला एवं खान राज्य मंत्री श्री हरिभाई चौधरी, सुलभ इन्टरनेशनल के संस्थापक श्री बिन्देश्वर पाठक, पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ. जनार्दन द्विवेदी, ऎशिया पोस्ट के श्री राजीव मिश्र तथा फेम इडिया के श्री उमा शंकर ने चित्तौडगढ सांसद सी.पी.जोशी समेत प्रभावी सांसदों को सम्मानित किया।
चित्तौडगढ सांसद को मिले इस सम्मान पर यूडीएच मंत्री श्रीचन्द कृपलानी, विधायक अर्जुन लाल जीनगर,सुरेश धाकड़, चन्द्रभान सिंह आक्या,गौतम दक, जिला प्रमुख लीला जाट, समेत सम्पूर्ण जनप्रतिनिधीयों ने खुशी व्यक्त करते हुये सांसद सी.पी.जोशी को बधाई दी तथा इस पुरूस्कार कोे गौरवान्वित करने वाला बताया। इससे पुर्व लोकसभा टीवी के द्वारा कराये गये सर्वे में भी चित्तौडगढ सांसद सी.पी.जोशी को पुरे देश में छठा स्थान प्राप्त हुआ था।