‘तेरी आंख्या का यो काजल’ पर क्र‍िस गेल का धुआंधार डांस


रियाणा की डांसिंग सेंसेशन सपना चौधरी के डांस का तो हर कोई दिवाना है, बच्चो से लेकर बूढ़ो तक उनके शोज देखने के लिए बेकरार रहते है। बिग बॉस शो करने के बाद सपना का जादू लोगों के बीच सर चढ़कर बोल रहा है। उनके गाने पर उनके फैंस तो थिरकते ही थे अब IPL क्र‍िकेटर्स पर इससे अछूते नहीं रह गए है।

हम बात कर रहे है IPL टीम किंग्स इलेवन पंजाब के मशहूर खि‍लाड़ी क्र‍िस गेल की , जिनका वीडियो सोशल मीडिया में धुआंधार तरीके से वायरल हो गया है। उस वीडियो में क्र‍िस गेल सपना के गानों में ठूमके लगाते नजर आ रहे है।

इस वीडियो में गेल सपना के हिट गाने ‘तेरी आंख्या का यो काजल’ पर उन्हीं के अंदाज में ही थिरकते दिखाईं दे रहे है।

सपना चौधरी ने खुद इस वीडियो को अपने फैन्स के साथ अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। सपना ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में क्रिस गेल के डांस की तारीफ की है। सपना ने लिखा- ‘देखें मुझे इंटरनेट पर क्या मिला, क्रिस गेल आप बेहतरीन डांसर हैं।’