जल प्रबंधन और संरक्षण पर 15 दिसम्बर को जयपुर में मंथन


जयपुर। राज्य के कारपोरेट सोशियल रिस्पांसब्लिटि विभाग एवं अंबुजा सीमेंट फाउण्डेशन के संयुक्त तत्वावधान में 15 दिसंबर को जयपुर के होटल रेडियन ब्लू में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।

कार्यशाला में श्री राजेन्द्र सिंह सहित इस क्षेत्र के विशेषज्ञ हिस्सा लेंगे।

कार्यशाला में सीएसआर से जुड़ी संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ ही इस कार्य से प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रुप से जुड़ी संस्थाओं के प्रतिनिधि हिस्सा लेकर जल संरक्षण, जल के पुनःचक्रीकरण, जल के खेती व अन्य कार्यों में समुचित उपयोग, जल बचत की आधुनिक तकनीक सहित इससे जुड़ी गतिविधियों पर मंथन होगा। इसके साथ ही इस क्षेत्र में कार्य कर रही संस्थाएं अपने अनुभवों को साझा करेगी।