शहर जिला महिला कांग्रेस ने पायलट को दिया ज्ञापन


बीकानेर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलेट की बीकानेर यात्रा के दौरान शहर जिला महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुनीता गौड़ के नेतृत्व मंे सोमवार को राजस्थान राज्य एल.एच.वी./ए.एन.एम. एसोशियेशन की प्रदेशाध्यक्ष साजीदा बानों ने 21 सूत्राी मांग का ज्ञापन सौंपा।
पायलट को कोठारी अस्पताल के पास ज्ञापन देते हुए श्रीमती गौड़ ने कहा कि संगठन की मांगों पर राज्य सरकार कोई कार्यवाही नहीं कर रही है। कार्मिकों का राज्य सरकार शोषण कर रहीें है। राजस्थान राज्य एल.एच.वी./ए.एन.एम. एसोशियेशन की अध्यक्ष बानों ने ज्ञापन में बताया कि छठे वेतन आयोग की वेतन विसंगतियों को दूर कर, सातवां वेतनमान 1 जनवरी 2016 से लागू किया जाए। राजकीय चिकित्सा संस्थानों पर कार्यरत समस्त एनआरएच संविदा ए.एन.एम. को नियमित करने तथा नियमित नर्सेज भर्ती 2013 के विज्ञप्ति पदों के तहत वंचित रहे अभ्यार्थियों के आयु सीमा में छूट देते हुए दूसरी लिस्ट जारी करने,नियुक्ति दिलाने की मांग रखी। साथ ही  वर्तमान में उपस्वास्थ्य केन्द्रों पर लागू वायोमेट्रिक उपस्थिति वापिस ली जाए,ए.एन.एम. व एल.एच.वी. के 2042 पदों को पुनःसृजित करने,ए.एन.एम. प्रशिक्षणार्थियों को न्यूनतम 3 हजार रूपये स्थाई फण्ड दिया जाए।  पंचायती राज की ए.एन.एम.को पंचायत राज के शोषण से बचाने के लिए उन्होंने इस विभाग से मुक्त करवाने,प्रदेश की चिकित्सा संस्थानों में मूलभूत सुविधाएं सुलभ करवाने,महिला स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता का पदनाम नर्स ग्रेड तृतीय करवाने तथा ए.एन.एम.का ग्रेड पे रूपये 2800 से 3600 व एल.एच.वी. का ग्रेड पे 3600 से 4200 करवाने सहित 21 मांगों का ज्ञापन दिया।