लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले सीएम भजनलाल शर्मा ने आज कैबिनेट की बैठक बुलाई है। कैबिनेट सचिवालय ने बैठक का एजेंड़ा जारी नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है कि नीतिगत फैसले लिए जा सकते है। सीएम भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में आज शाम पांच बजे कैबिनेट की बैठक होगी। आज शाम 5 बजे होगी कैबिनेट की बैठक होगी। आज शाम साढ़े 5 बजे होगी मंत्री परिषद की बैठक। बता दें भजनलाल सरकार को यह होगी दूसरी कैबिनेट बैठक। माना जा रहा है कि कैबिनेट की बैठक में कई नीतिगत निर्णय लिए जा सकते है। हालांकि, एजेंड़ा जारी नहीं किया है। लेकिन माना जा रहा है कि सेवा संबंधी और भूमि आवंटन से जुड़े निर्णय लिए जा सकते है। इसके अलावा कैबिनेट सरकुलेशन के जरिए जिन प्रस्तावों पर मुहर लगी है। उनका कैबिनेट अनुमोदन कर सकती है। कैबिनेट की बैठक का एजेंड़ा फिलहाल जारी नहीं किया है।

जानकारों का कहना है कि लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले बुलाई गई कैबिनेट की बैठक का सियासी मायने है। सरकार बड़ा निर्णय ले सकती है। लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने के बाद सरकार लोकलुभावन निर्णय नहीं ले सकती है। ऐसे में माना जा रहा है कि सीएम बड़ा नीतिगत निर्णय ले सकते है। कैबिनेट की मीटिंग में सभी मंत्रियों के शामिल होने के आसार है। जो मंत्री जयपुर से बाहर थे, वह भी जयपुर पहुंच गए है।