

मध्यप्रदेश राज्य के उज्जैन में अन्तर्राष्ट्रीय मूर्ख दिवस के मौके पर कल आयोजित 48वें अखिल भारतीय टेपा सम्मेलन में इस वर्ष का हास्य व्यंग्य का टेपा सम्मान हास्य अभिनेता ब्रजेश हीरजी को पूर्ण्तः प्रदान किया जायेगा।
आपको बता दे की टेपा सम्मेलन की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक एक अप्रैल को आयोजित टेपा सम्मेलन ‘घोटाला डॉट काम टेपा सम्मेलन’ के रूप में आयोजित किया जायेगा। इसमें लाला अमरनाथ स्मृति हास्य व्यंग्य टेपा सम्मान दिग्गज हास्य अभिनेता ब्रजेश हीरजी को और स्व. सूर्यनारायण व्यास स्मृति टेपा सम्मान प्रसिद्ध कबीरपंथी गायक पद्श्री प्रहलाद टिपानिया को दिया जायेगा।
इसके अलावा प्रथम सांदीपनि न्यास टेपा सम्मान प्रख्यात कवि प्रदीप चौबे को, स्व. निकुंज परसरामपुरिया स्मृति टेपा सम्मान कवि पवन आगरी को, रंगकर्मी भगवती शर्मा स्मृति टेपा सम्मान प्रसिद्ध मालवी कवि कुलदीप रंगीला को दिया जाएगा। आपको बता दे की कार्यक्रम में श्री टिपानिया का गायन भी होगा। अतिथियों को विचित्र वेशभूषा पहनाई जायेगी।