

भारत में गणेश उत्सव की धूम चल रही है तो अमरीका में भगवान गणेश को लेकर विवाद छिड़ गया है. अमरीका के टेक्सास में रहने वाले हिंदुओं का कहना है कि वहां की राजनीतिक पार्टी ने उनके भगवान का मजाक़ बनाया है.दरअसल राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी ने टेक्सास के एक स्थानीय अख़बार में विज्ञापन दिया है, जिसमें भगवान गणेश के चित्र का इस्तेमाल किया है. उस विज्ञापन में यह पूछा गया है कि “आप गधे की पूजा करेंगे या हाथी की? चुनना आपको है.” रिपब्लिकन पार्टी का चुनाव चिह्न हाथी है जबकि उनके प्रतिद्वंदी पार्टी डेमोक्रेटिक का गधा.
विवाद बढ़ने पर मांगी माफ़ी
यह पहली बार नहीं है जब देश से बाहर हिंदुओं के देवता भगवान गणेश का इस्तेमाल किसी विज्ञापन में किया गया है और उस पर विवाद छिड़ा हो.
पिछले साल सितंबर के महीने में ही ऑस्ट्रेलिया के एक मांस उत्पादक समूह ने भगवान गणेश को मांस खाते एक विज्ञापन में दिखाया गया था, जिसके बाद वहां के हिंदुओं ने आपत्ति जताई थी.
भारत ने भी ऑस्ट्रेलिया के सामने अपना कूटनीतिक विरोध दर्ज कराया था.
अमरीका में भगवान गणेश के विज्ञापन पर बढ़े विवाद के बाद रिपब्लिकन पार्टी ने माफ़ी मांगी है. पार्टी ने अपने लिखित माफ़ीनामे में कहा है, “विज्ञापन का उद्देश्य पूजा से पहले लोगों को शुभकामानएं देने का था. इसका मक़सद हिंदुओं की भावना और उनकी संस्कृति की हंसी उड़ाना नहीं था. अगर किसी की भावना को ठेस पहुंची है तो हम लोग माफ़ी मांगते हैं.”
भारतीयों के लिए छपने वाले अख़बार में दिया गया था विज्ञापन
गणेश चतुर्थी के शुरू होने से एक दिन पहले यानी 12 सितंबर को इंडिया हेराल्ड अख़बार में यह विवादित विज्ञापन का प्रकाश किया गया था.
इसके बाद अमरीका में सक्रिय हिंदू अमरीकन फाउंडेशन ने इस पर आपत्ति जताई थी. फाउंडेशन ने राजनीतिक विज्ञापन पर स्पष्टीकरण के साथ-साथ माफ़ी की मांग की थी.
फाउंडेशन के बोर्ड मेंबर ऋषि भूटाडा ने कहा, “हम हिंदुओं के महत्वपूर्ण त्योहार और उन तक पहुंचने की पार्टी की कोशिशों की सराहना करते हैं लेकिन विज्ञापन में भगवान गणेश को एक पशु के आधार पर राजनीतिक दल चुनने की अपील ग़लत थी.”
उन्होंने कहा, “धर्म के प्रतीकों और इसके आधार पर वोट की अपील को सभी राजनीतिक दलों को नजरअंदाज़ करना चाहिए.”
- धर्म के दायरों को तोड़ती ‘गणेश चतुर्थी’
20 फ़ीसदी आबादी एशियाई लोगों की
वहीं, डेमोक्रेटिक के उम्मीदवार प्रेस्टन कुलकर्णी ने भी भगवान गणेश को पशु से तुलना करने पर आपत्ति जताई थी. उन्होंने रिपब्लिकन पार्टी से विज्ञापन को वापस लेने को कहा था.
यह पूरा विवाद टेक्सास के फोर्ट बेंड काउंटी में हुआ था, जहां क़रीब 20 प्रतिशत आबादी एशियाई लोगों की है. ये हिंदी, गुजराती और उर्दू भाषी हैं.
इस विज्ञापन को हिंदूओं को अपने पक्ष में लाने की रिपब्लिकन पार्टी की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है. राष्ट्रपति चुनावों के दौरान भी डोनल्ड ट्रंप का हिंदू प्रेम देखने को मिला था.
न्यू जर्सी में एक प्रचार रैली में ट्रंप ने कहा था, “मैं हिंदू का बहुत बड़ा फ़ैन हूं और भारत का भी बहुत-बहुत बड़ा फ़ैन हूं.”
क्या है विज्ञापन में
विज्ञापन में भगवान गणेश के अंगों की व्याख्या की गई है. जिसमें यह बताया गया है कि भगवान गणेश का माथा बड़ा होता है, जिससे वो कुछ अलग सोच पाते हैं.
उनकी बड़ी आंखें कुछ अलग देख पाती है. उनके बड़े कान दूसरों को ध्यान से सुनते हैं. उनका एक टूटा दांत त्याग को दर्शाता है.
भगवान गणेश का बड़ा पेट अच्छी और बुरी चीजों को शांति से पचा लेता है.
इस विज्ञापन के निचले हिस्से में रिपब्लिकन पार्टी का चुनाव चिह्न हाथी था और भगवान गणेश की तुलना इससे करते हुए लोगों से पूछा गया है कि क्या वो भगवान को चुनेंगे या फिर गधे को.