रामलीला मैदान पर सुराज प्रदर्शनी में आयोजित हुई विद्यार्थियों की प्रतियोगिताएं


जयपुर। राज्य सरकार के चार वर्षों का कार्यकाल पूर्ण होने के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा न्यू गेट स्थित रामलीला मैदान पर चल रही सुराज प्रदर्शनी में मंगलवार को जल संरक्षण के विषय पर आयोजित चित्रकला, जिंगल लेखन व आशु भाषण प्रतियोगिताओं में विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। चित्रकला प्रतियोगिता में एम्बेसी स्कूल की प्राशी जैन ने प्रथम, संस्कार स्कूल की खुशबू माथुरिया ने द्वितीय तथा राजकीय महाराजा बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की नेहा शर्मा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। जबकि नीरजा मोदी स्कूल की आयुति अग्रोया तथा राजकीय कमला नेहरू विद्यालय की तरन्नुम को सांत्वना पुरूस्कार दिया गया।

जिंगल लेखन प्रतियोगिता में एम्बेसी स्कूल की श्रुति यादव ने प्रथम, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय चौड़ा रास्ता की जयश्री धोलपुरिया ने द्वितीय तथा एम्बेसी स्कूल के भवेश चौधरी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। जबकि महाराजा स्कूल की प्रयांशी शर्मा तथा राजकीय कमला नेहरू विद्यालय की सईदा समीरा को सांत्वना पुरूस्कार दिया गया।
आशु भाषण प्रतियोगिता में कमला नेहरू स्कूल की शालु भैरवाल ने प्रथम, राजकीय बालिका महाराजा विद्यालय की नेहा शर्मा ने द्वितीय तथा महेश्वरी पब्लिक स्कूल के राघव शर्मा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। जबकि राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, चौड़ा रास्ता की रिन्की टिंकर तथा लक्ष्मी शर्मा को सांत्वना पुरूस्कार दिया गया।
सोमवार को आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेता
सोमवार को सुराज प्रदर्शनी के तहत स्वच्छ भारत अभियान के विषय पर विद्यार्थियों की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। चित्रकला प्रतियोगिता में जयश्री पेडीवाल स्कूल की पारूल जांगिड ने प्रथम, नीरजा मोदी स्कूल के सांजल जैन ने द्वितीय तथा महेश्वरी पब्लिक स्कूल, जवाहर नगर के प्रकाश कुलहरी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। जबकि जयश्री पेडीवाल स्कूल की विनिता खण्डेलवाल तथा महेश्वरी पब्लिक स्कूल, जवाहर नगर के रूद्राक्ष टांक को सांत्वना पुरूस्कार दिया गया।
जिंगल लेखन प्रतियोगिता में मिलेनियम एम्बेसी स्कूल की समृद्धि जांगिड ने प्रथम, जयश्री पेडीवाल स्कूल की नेत्रा सिहमार ने द्वितीय तथा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय कमला नेेहरू की उज़मा खान ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। जबकि मिलेनियम एम्बेसी स्कूल की अमीशा सैनी तथा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, चौड़ा रास्ता की पलक कुशवाह को सांत्वना पुरूस्कार दिया गया।
आशु भाषण प्रतियोगिता में राजकीय महाराजा बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की नेहा शर्मा ने प्रथम, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, चौड़ा रास्ता की लक्षमी शर्मा ने द्वितीय तथा जयश्री पेडीवाल स्कूल के अनुश्रुत शर्मा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। जबकि की राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय कमला नेहरू की शालु भैरवाल तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, चौड़ा रास्ता की रिन्की टिंकर को सांत्वना पुरूस्कार दिया गया।
—-