

बीकानेर। फोर्टिस अस्पताल बीकानेर ने अपने जन सहभागिता अभियान के तहत विश्व क्षय रोग दिवस की पूर्व संध्या पर शिशु एवं बाल रोग विभाग पी बी एम अस्पताल के संयुक्त तत्वावधान में यहाँ शिशु अस्पताल के सेमिनार कक्ष में “बच्चों में क्षय रोग” विषयक कार्यशाला का आयोजन किया। इस कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. पी. सी. खत्री, विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. सी. के. चाहर और कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में पी बी एम अस्पताल के अधीक्षक डॉ. पी. के. बेरवाल की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यशाला की परिकल्पना फोर्टिस अस्पताल एवं शिशु रोग विभागाध्यक्ष डॉ. जी. एस. सेंगर ने संयुक्त रूप से की। कार्यशाला को दो चरणों में बाँटा गया था। इसके प्रथम चरण में अतिथियों की उपस्थिति में “बच्चों में क्षय रोग विषय” पर निदान एवं उपचार सम्बन्धी प्रस्तुतिकरण मुख्य रूप से बाल रोग ब्रांच के रेजिडेंट्स के लिए रखा गया। इस कार्यशाला की सूत्रधार एवं बच्चों में क्षय रोग विषय पर मुख्य वक्ता के रूप में अपनी प्रस्तुति देते हुए फोर्टिस अस्पताल की शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. निशात अहमद ने बच्चों में क्षय रोग के परिपेक्ष्य में ईलाज में नव परिवर्तन विषय पर उपस्थित छात्रों एवं आगंतुकों के सामने तथ्यात्मक एवं सारगर्भित प्रस्तुति दी। अतिथि वक्ता के रूप में अपने विचार रखते हुए क्रमशः डॉ. गुंजन सोनी एवं डॉ. सी. एस. मोदी ने क्षय रोग से जुड़े विभिन्न बिन्दुओं पर प्रकाश डाले एवं हाल ही में केन्द्र सरकार द्वारा क्षय रोग के सम्बन्ध में जारी किये गए नोटिफिकेशन पर विस्तृत चर्चा की। कार्यशाला के दूसरे चरण में शिशु एवं बाल रोग ब्रांच के रेजिडेंट्स के लिए फोर्टिस अस्पताल बीकानेर द्वारा बच्चों में क्षय रोग पर एक प्रश्नोतरी का आयोजन किया गया जिसमें बाईस रेजिडेंट्स ने भाग लेते हुए उत्तम प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के अंत में फोर्टिस अस्पताल के निदेशक ऋषि कपूर ने शिशु एवं बाल रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. जी. एस. सेंगर के साथ साथ सभी अतिथियों, आगंतुकों और कार्यक्रम में भाग लेने वाले रेजिडेंट्स का धन्यवाद ज्ञापित किया। फोर्टिस के मार्केटिंग मैनेजर शशांक शेखर जोशी ने बताया की वर्षभर आने वाले अनेक स्वास्थ्य दिवसों पर फोर्टिस द्वारा शहर में इसी तरह के नवाचारों को बढ़ावा दिया जाता रहेगा। कार्यक्रम के दौरान डॉ. आर. के. सोनी, डॉ. अजय श्रीवास्तव, डॉ. कुलदीप बिठू, डॉ. मुकेश बेनीवाल, डॉ. अनिल लाहौटी, डॉ. पवन डारा आदि मौजूद थे।