

जयपुर। महिला बन्दी व उनके बच्चों के अधिकारों को संरक्षित करने के अभियान के तहत मंगलवार को यहां जयपुर जिला सेशन न्यायालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री मदन गोपाल व्यास की अध्यक्षता में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर श्री व्यास ने बताया कि 17 मई से आगामी 10 दिनों तक महिला बंदियों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए एक अभियान चलाया जायेगा। इसके तहत एक टीम गठित की जायेगी जिसमे शिक्षा,चिकित्सा,मनोविज्ञान व् महिला एवं बाल विकास के अधिकारी होंगे।
श्री व्यास ने बताया कि ये टीम विभिन्न काराग्रहो का दौरा कर वहां मौजूद महिला कैदियों की स्थिति का अवलोकन कर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। ये टीम महिला बंदियों व् उनके बच्चों के अधिकारों के बारे मे भी उन्हें जागरूक करेगी।
इस अवसर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ,जयपुर जिला श्री ऋषि कुमार सुथार,अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री विद्यानंद शुक्ला , विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि अधिकारी सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे।