केबिनेट मंत्री बिश्नोई का किया अभिनंदन


जोधपुर। राजस्थान खादी एंव ग्रामोधोग बोर्ड के अध्यक्ष एंव राज सरकार के कैबिनेट मंत्री जसवंतसिंह बिश्नोई का जोधपुर पधारने पर् भाजपा युवा नेता अमृत पंचारिया के नेतृत्व में अभिनंदन किया गया। 
भाजपा के अमृत पंचारिया ने बताया कि बिश्नोई के कैबिनेट मंत्री का दर्जा मिलने पर आज सर्किट हाउस में अभिनंदन पत्र दे कर और माला और साफा पहनाकर स्वागत किया गया तथा राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का आभार् प्रगट किया
पंचारिया ने बताया कि विश्नोई के कैबिनेट मंत्री बनने पर् मारवाड़ की जनता के साथ साथ जोधपुर के भाजपा कार्यक्रता और आम नागरिकों मैं खुशी की लहर है सभी ने बधाई दी और एक दूसरे का मुंह मीठा किया
इस मौके पर भाजपा के युवा नेता अमृत पंचारिया, मोदी विचार मंच के चैनजी भाई विश्नोई, रतनाराम राणावत, पुखराज खावा, जिला परिषद सदस्य जगदीश बिश्नोई, भूपेंद्र खत्री, अशोक जालेली सहित कई भाजपा कार्यक्रता मौजूद थे