गुजरात चुनाव में हारने के लिए कांग्रेस ने भाजपा से सुपारी ली है, भाजपा को बहुमत मिलने वाला है : शंकर सिंह वाघेला


गुजरात चुनाव में दोनों मुख्य पार्टियों के बीच जारी राजनीतिक घमासान के बीच पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला ने दावा किया है कि हारने के लिए कांग्रेस ने भाजपा से सुपारी ली है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जानबूझकर भाजपा से हारना चाहती है और भाजपा को बहुमत मिलने वाला है।
गुजरात की राजनीति में तीन दशक से भी अधिक समय तक अग्रणी भूमिका निभाने वाले 77 वर्षीय वाघेला का कहना है कि मैंने राहुल गांधी से कहा था कि पार्टी 90 सीटों से ज्यादा जीत सकती है और उन्होंने मुझे पूरे समर्थन का वादा भी किया था। उन्होंने दावा किया कि पार्टी के कुछ बड़े नेता चुनाव नहीं जीतना चाहते हैं।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व ने चुनाव हारने के लिए भाजपा से सुपारी ली है। वहीं उन्होंने चुनाव में भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिलने की भविष्यवाणी भी की। छह बार सांसद रह चुके वाघेला ने अपना संगठन ‘जन विकल्प मोर्चा’ तैयार करने के लिए चुनाव से कुछ महीने पहले कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था। बता दें कि वाघेला राज्य में अलग-अलग समय पर कांग्रेस और भाजपा दोनों पार्टियों के प्रमुख रह चुके हैं।