मणिपुर में कांग्रेस को सरकार बनाने का मौका मिलना चाहिए : पूर्व मुख्यमंत्री ओकरम इबोबी सिंह


कर्नाटक में जारी सियासी उठापटक का असर मणिपुर पर भी दिखने लगा है। कई राज्यों में विपक्षी पार्टियां राज्य में नए सिरे से सरकार गठन करने की मांग करने लगी है। मणिपुर के पूर्व मुख्यमंत्री ओकरम इबोबी सिंह ने भी अपनी बात रखी और कहा कि मणिपुर में कांग्रेस को सरकार बनाने का मौका मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी मणिपुर के राज्यपाल से मिलकर मणिपुर में नए सिरे से सरकार बनाना चाहती है। उन्होंने कहा कि वो शुक्रवार को इस प्रस्ताव के साथ राज्यपाल से मुलाकात करेंगे।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस मणिपुर में सबसे बड़ी पार्टी है, इसलिए राज्यपाल को उन्हें सरकार बनाने का मौदा देना चाहिए। राज्य के पूर्व सीएम इबोबी सिंह ने कहा कि उनकी पार्टी इस बारे में जल्द ही राज्यपास से मुलाकात करेगी। उनका कहना है कि 60 सीटों वाले मणिपुर विधानसभा में उनके पास 28 सीटे है, लेकिन फिर भी उन्हें सरकार बनाने का मौका नहीं दिया गया। अब वो राज्यपाल से इस बारे में मुलाकात कर बात करेंगे।