

पुलिस महानिदेशक ने किया विजेताओं को पुरस्कृत
जयपुर। छठी सीएस चैलेंजर कप टेनिस एवं द्वितीय सीएस चैलेंजर कप बैडमिंटन प्रतियोगिता रविवार को सम्पन्न हुई। एचसीएम-रीपा (ओटीएस) में आयोजित समापन समारोह में पुलिस महानिदेशक श्री ओ.पी. गल्होत्रा तथा अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री जे.सी. महान्ति ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर पंचायती राज विभाग के शासन सचिव श्री नवीन महाजन, जिला कलक्टर श्री सिद्धार्थ महाजन एवं जिला परिषद् के सीईओ श्री आलोक रंजन सहित प्रतिभागी टीमों के खिलाड़ी, निर्णायक व खेल प्रेमियों के अलावा अधिकारीगण और आयोजन समिति के सदस्यगण मौजूद रहे।
समापन समारोह को सम्बोधित करते हुए पुलिस महानिदेशक श्री गल्होत्रा ने कहा कि खेल अधिकारियों के लिए अपने रूटीन से बाहर निकलकर कुछ नया करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। खेलों का अच्छे स्वास्थ्य के साथ ही कामकाज पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। उन्होेंने स्पर्धा के सफल आयोजन के लिए जयपुर जिला प्रशासन की टीम की सराहना करते हुए विजेताओं को बधाई दी।
खेल एवं युवा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री जे.सी. महान्ति ने कहा कि जीवनशैली के कारण होने वाले रोगों से बचाव के लिए खेल बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि अधिकारी और खिलाड़ी लोगों के लिए आदर्श होते हैं। अधिकारियों के खेलों से जुड़े रहने पर कार्यालय का माहौल तो सकारात्मक रहता ही है, साथ ही सभी को उनसे प्रेरणा मिलती है।
जिला कलक्टर श्री सिद्धार्थ महाजन ने स्पर्धा के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इस बार टेनिस प्रतियोगिता में 17 टीमों के 103 तथा बैडमिंटन में 12 टीमों के 89 पुरूष एवं 14 महिला खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिला परिषद के सीईओ श्री आलोक रंजन ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
इन स्पर्धाओं में विजेता और उप विजेता रहने वाले खिलाड़ियों और टीमों का विवरण निम्न प्रकार है –
सीएस चैलेंजर कप टेनिस
पुरूष टीम विजेता-भारतीय प्रशासनिक सेवा (टीम सदस्यः-नवीन महाजन, विष्णु चरण मलिक, रवि जैन, कैलाश बैरवा, सिद्धार्थ महाजन व अनूप खींची)
पुरूष टीम उप विजेता-राजस्थान चिकित्सा सेवा (टीम सदस्यः-डॉ. संदीप निझावन, डॉ. राजीव बगरहट्टा, डॉ. आईडी चारण, डॉ. आशीष जोशी, डॉ. हरफूल विश्नोई, डॉ. सुशील आचार्य व डॉ. राकेश महेला)
महिला एकल विजेता-श्रीमती कल्पना अग्रवाल, आरएएस
महिला एकल उप विजेता- श्रीमती पुष्पा सत्यानी, आरएएस
प्लेयर ऑफ द टूर्नामेन्ट- नवीन महाजन
सीएस चैलेंजर कप बैडमिंटन
पुरूष टीम विजेता-राजस्थान चिकित्सा सेवा (टीम सदस्यः- डॉ. पुनीत भार्गव, डॉ. रविन्द्र सिंह गोठवाल, डॉ. धमेन्द्र कुमार शर्मा, डॉ. आशीष जैन, डॉ. अनिल यादव, डॉ. संजीव बंसल व डॉ. कुलदीप पूनिया)
पुरूष टीम उप विजेता-राजस्थान सचिवालय सेवा (टीम सदस्यः- मुकेश गौड, दीपक सोनी, अनुराग हरित, मनमोहन टांक, रमेश कुमार शर्मा, सुशील कुमार माथुर व कैलाश चन्द गुर्जर)
महिला टीम विजेता-राजस्थान प्रशासनिक सेवा (टीम सदस्यः-सुमन पंवार, रश्मि गुप्ता, सीमा कुमार व डॉ. सुनीता पंकज)
महिला टीम उप विजेता- राजस्थान आयोजना सेवा (टीम सदस्यः-मन्जू विजय व रेखा)
महिला एकल विजेता- डॉ. सुनीता पंकज, आरएएस
महिला एकल उप विजेता- सुमन पंवार, आरएएस