

हनुमानगढ़. जंक्शन की होलसेल सब्जी मंडी में शनिवार सुबह दिनदहाड़े अज्ञात बदमाशों ने हवाई फायर के साथ नकदी लूटकर ले गए। भागते समय एक बदमाश मौके पर गिरने से व्यापारियों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। लुटेरों की संख्या 10 से 15 बताई जा रही है। दिनदहाड़े हुई इस वारदात ने शहर में सनसनी फैला दी। पुलिस मौके पर पकड़े गए युवक से पूछताछ कर रही है।
जानकारी के अनुसार होलसेल सब्जी मंडी स्थित फर्म संजीव कुमार जगदीश प्रसाद पर सुबह करीब सवा नौ बजे हथियार से लैस अज्ञात युवक पहुंचे और दुकान के बाहर तीन फायर किए। इसमें दो-तीन युवकों ने दुकान के अंदर तिजोरी के पास हिसाब कर रहे व्यापारी को पिस्तौल दिखा नकदी लूट ले गए। इसमें व्यापारी संजीव कुमार ने पहले तो नकदी पांच लाख रुपए होना बताया लेकिन बाद में रोकड़ का मिलान किया तो 59 हजार 336 रुपए की लूट होने की पुष्टि हुई। वारदात की सूचना पाकर आसपास के लोग इकठ्ठे हो गए और पुलिस को सूचित किया। सूचना पाकर एएसआई विनोद कुमार मौके पर पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी ली। इस बीच मौके से पकड़े गए युवक को हिरासत में लेकर पुलिस थाना ले गई।