

राजस्थान के जोधपुर जिले में स्थित फलौदी में भीषण आग लग गई है. अनुमान लगाया जा रहा है कि करीब 1 किलोमीटर तक इलाके में आग फैल गई है. इस आग को बुझाने के लिए पोखरण, ओसिया और जोधपुर से दमकल की गाड़ियां और फलौदी एयर फोर्स की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच चुकी है. आग को बुझाने की कोशिशें लगातार चल रही हैं. हालांकि अभी तक आग पर काबू पाना मुश्किल हो रहा है.
फलौदी में आग लगाने वाले शख्स की पहचान सुंदर लाल माली के नाम से हुई है. भीषण आग से तीन परिवारों को काफी नुकसान पहुंता है. तीनों पीड़ितों ने फलौदी थाने में में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवा है. पुलिस आरोपी के जांच में जुट गई है.
बताया जा रहा है कि तेज हवा के कारण आग तेजी से फैलती जा रही है. तेजी से फैलती आग पर काबू पाने के लिए फलौदी एयरफोर्स की फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंच चुकी है.