

बीकानेर,खाजूवाला/छतरगढ,गुमशुदा मां और बेटे के नहर में मिले शव,6 दिनों से लगातार SDRF टीम कर रही थी नहर में तलाश,आज सुबह IGNP नहर की RD 558 के पास मिले दोनों के शव,मां और बेटे के आपस में बंधे हुए नहर में मिले शव,मायके से ससुराल जाते वक्त महिला व बच्चा हुआ था लापता,23 वर्षीय महिला व डेढ़ वर्षीय बेटे का आज मिला शव,छत्तरगढ़ पुलिस ने दोनों शवों को निकाला नहर से बाहर, छतरगढ़ थाना क्षेत्र का है मामला,छतरगढ थानाधिकारी जयकुमार भादू ने दी जानकारी की नहर के पास बैग और मोबाइल मिले थे। मोबाइल पूरी तरह से फोरमेट किया गया है। अब इसमें कुछ भी पता नहीं चल रहा है कि लास्ट बात किससे हुई थी, फोटो गैलरी आदि भी नहीं दिख रही। ऐसे में पुलिस उसके मोबाइल को रिस्टोर करने का प्रयास कर रही है। वहीं उसके मोबाइल नंबर से भी कॉल डिटेल निकाली जा रही है। आखिर वो नहर में क्यों कूदी।पुलिस पता लगा रही है कि किसी विवाद के चलते वो घर से आकर नहर में छलांग लगाई। हालांकि परिजनों व परिचितों से किसी तरह के झगड़े की रिपोर्ट भी पुलिस को नहीं मिली है।
अनीता अपने बेटे के साथ छत्तरगढ़ के पांच जीएम राणेर से डेढ़ साल के बेटे के साथ निकली थी। उसे अपने ससुराल 12 केएनडी रावला पहुंचना था। रावला नहीं पहुंचने पर ही परिजनों ने उसकी पड़ताल शुरू की आज मां बेटे का शव नहर में मिला।