

‘डॉन: द चैस बिगेन’ (2006) और ‘डॉन 2: द चैस कंटीन्यू’ (2011) में बेशक शाहरूख खान ने अमिताभ बच्चन अभिनीत ‘डॉन’ (1978) की बेहद घटिया और भोंडी नकल की हो, लेकिन इन फिल्मों में प्रियंका चौपड़ा के ग्लैमर ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसा सिक्का जमाया कि फरहान अख्तर की निर्माण कंपनी पिछले कुछ समय से इसके तीसरे भाग को बनाने के बारे में गंभीरता पूर्वक विचार कर रही है ।
‘डॉन 2: द चैस कंटीन्यू’ (2011) के वक्त शाहरूख खान और प्रियंका चौपड़ा के बीच लिंकअप की खबरों ने शाहरूख के घर ‘मन्नत’ में कोहराम मचा दिया था । शाहरूख की बीवी गौरी की उस वक्त बस एक ही ख्वाहिश थी कि किसी भी तरह उसके शौहर को काली बिल्ली के शिकंजे से मुक्ति मिले ।
शाहरूख और गौरी के दोस्त करण जौहर की कोशिशों के चलते शाहरूख ने फिर कभी प्रियंका के साथ काम न करने का प्रण कर लिया । इसलिए अब ‘डॉन’ के तीसरी पार्ट से प्रियंका का पत्ता कटना तय माना जा रहा है और प्रियंका की जगह इस बार ‘पद्मावती’ से ढेर सारी चर्चाएं बटोर चुकी दीपिका पादुकोण ले सकती हैं।
शाहरुख के साथ दीपिका होंगी या नहीं इसपर, जब तक कोई ऑफीशियल अनाउंसमेंट नहीं होता, सिर्फ अटकलें ही लगाई जा सकती हैं । लेकिन इतना जरूर है कि फिल्म निर्माताओं की लिस्ट में दीपिका का नाम पहले नंबर है।
शाहरुख और दीपिका, अब तक, एक साथ ओम शांति ओम, चेन्नई एक्सप्रेस, हैप्पी न्यू ईयर और बिल्लू जैसी कई फिल्मों में काम कर चुके हैं। लेकिन 2015 में शाहरूख खान स्टॉरर ‘दिलवाले’ और दीपिका पादुकोण स्टॉरर ‘बाजीराव मस्तानी’ के क्लेश के बाद दोनों के बीच काफी दूरियां आचुकी हैं । इसलिए अभी यह भी नहीं कहा जा सकता कि यदि ‘डॉन 3’ का ऑफर दीपिका को मिलता है, तब क्या वे खुशी से शाहरूख के अपोजिट काम करने को तैयार होंगी भी या नहीं ।