

बाॅलीवुड की दिग्गज कलाकारा दीपिका पादुकोण आज हर प्राॅडक्ट की पहली पसंद बन चुकी है। पद्मावत की रिलीज के बाद हर कंपनी उन्हें अपने ब्रांड का चेहरा बनाना चाहती है। लेकिन हाल ही में दीपिका एक फेमस ब्रांड से अपना नाता तोड़ लिया है।
दीपिका पादुकोण इस कंपनी के कोल्ड ड्रिंक का प्रचार करती थीं। लेकिन अब दीपिका ने फैसला किया है कि वह अब उस ड्रिंक का विज्ञापन कभी नहीं करेंगी, जिसका इस्तेमाल वह खुद नहीं करतीं। माना जा रहा है कि फिटनेस को लेकर गंभीर दीपिका पादुकोण अब किसी भी एरेटेड ड्रिंक का विज्ञापन नहीं करेंगी।
वैसे आपको बता दें कि दीपिका पादुकोण से पहले सदी के महानायक बिग बी ने भी फैसला किया था कि वह किसी कोल्ड ड्रिंक का विज्ञापन नहीं करेंगे।