

दीपिका पादुकोण ने एक बार फिर साबित कर दिया हैं कि वो केवल बॉलीवुड की सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री नहीं बल्कि सम्पूर्ण विश्व की 100 मोस्ट पावरफुल हस्तियों में भी आने का दम रखती हैं। बॉलीवुड की दीपिका का पद्मावत में ज़बरदस्त अभिनय देखने के बाद दर्शकों से लेकर क्रिटिक्स तक ने उनके अभिनय की तारीफ की थी। बॉलीवुड की इस दिग्गज अदाकारा ने साबित कर दिखाया हैं कि पूरा विश्व इनकी प्रतिभा का लोहा मान रहा है। खास बात ये रही की इस सूची में इंडस्ट्री से केवल दीपिका को ही चुना गया हैं.
इनके अलावा 100 मोस्ट पावरफुल लोगों की सूची में विराट कोहली और ओला के सह संस्थापक भाविश अग्रवाल का नाम भी शामिल हैं।
कलाकारों की बात की जाये तो मैगज़ीन ने लिस्ट में स्टर्लिंग के ब्राउन ,निकोल किडमैन,रयान कुगलर और गेल गेट का नाम शामिल किया हैं।सिंगर रिहाना ,जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे ,चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग,उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन आदि नाम शुमार हैं।
हॉलीवुड अभिनेता और फिल्म xXx the return of xender cage में दीपिका के सह-अभिनेता बने विन डीज़ल ने दीपिका के बारे में कहा हैं कि दीपिका अपनी प्रतिद्वंदिता को एक सच्चे परफ़ॉर्मर की तरह नए स्तर पर ले गयी। सभी को पता हैं कि वह कितनी खूबसूरत हैं कोई भी इस बात की जानकारी दे सकता हैं कि उनकी कॉमेडी टाइमिंग कितनी अच्छी हैं लेकिन वह सिर्फ एक स्टार नहीं बल्कि अभिनेत्रियों की भी अभिनेत्री हैं।
बता दें ये 15वा मौका हैं जब मैगज़ीन का ये एडिशन पब्लिश हुआ है।