

दीपिका पादुकोण जल्द अपने अगले प्रॉजेक्ट के लिए प्रड्यूसर की कमान संभालेंगी। दीपिका अपने प्रॉडक्शन हाउस के सेटअप पर ध्यान दे रही हैं। उन्होंने कहा था, ‘मैं प्रॉडक्शन के क्षेत्र में आना चाहती हूं और एक दिन प्रड्यूसर या लाइन प्रड्यूसर बनना चाहती हूं क्योंकि मुझे लगता है कि मेरी उस तरह की पर्सनैलिटी है। मुझे निर्माण करना पसंद है, चीजों को साथ लाकर उसे अंजाम देना पसंद है।