दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने दिल्ली मेट्रो के मेजेंटा लाइन का किया उद्घाटन


दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने जनकपुरी में दिल्ली मेट्रो के मजेंटा लाइन का उद्घाटन कर दिया है. लोगों को बेहतर सुविधा देने के लिए जनकपुरी वेस्ट से कालकाजी मंदिर तक की लाइन के लिए मेजेंटा मेट्रो हौजखाज मेट्रो स्टेशन तक चलाई जाएगी. यात्री इस लाइन पर मंगलवार से सफर का फायदा उठा पाएंगे.

इस नए कॉरिडॉर में 16 स्टेशन हैं, नेहरू एन्क्लेव, जीके एन्क्लेव चिराग दिल्ली, पंचशील पार्क, आईआईटी, हौडजखास, आरके पुरम,मुनीरिका,बसंत बिहार,टर्मिनल1,सदर बाजार,पालम,दशरथपुरी,डाबड़ी मोड़,जनकपुरी वेस्ट

मेजेंटा लाइन पर मेट्रो शुरू होने से नोएडा से सीधे एयरपोर्ट तक का सफर तय करना अब और आसान हो जाएगा. यात्रियों को अब 2 घंटे की बजाय एयरपोर्ट पहुंचने में केवल 50 मिनट लगेंगे. यही नहीं पश्चिम दिल्ली की सीधी कनेक्टिविटी भी होगी.

सबसे खास बात ये है कि दिल्ली-नोएडा के यात्रियों की बढ़ती संख्या देखते हुए मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने मेट्रो का परिचालन हर 5 मिनट मे किया है.