दिल्ली में तेज आंधी के साथ छाया धूल का गुबार


शुक्रवार शाम राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में मौसम अचानक से बिगड़ गया। अचानक बिगड़े मौसम के चलते कई इलाकों में तेज आंधी के साथ धूल का गुबार छा गया और शाम के 6 बजे ही लोगों की गाड़ियों की लाइट्स ऑन हो गईं। कई पैदल और मोटर साइकिल से चल रहे राहगीर सड़क के किनारे खड़े हो गए। तेज हवा के साथ हल्की बूंदाबांदी भी हुई।

शाम 5.30 बजे के बाद अचानक बिगड़े मौसम के बाद तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। बता दें कि यह वक्त लोगों के ऑफिस से घर वापस आने का होता है। इस समय दिल्ली के कई इलाकों में ट्रैफिक भी बहुत होता है। ऐसे में अचानक इस तरह मौसम के बदलने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

राजधानी दिल्ली के साथ ही इसके आसपास के इलाकों नोएडा, गाजियाबाद में भी मौसम बिगड़ा है। अचानक अंधेरा हो जाने के कारण लोगों को गाड़ियों की लाइट्स जलानी पड़ी। गौरतलब है कि मौसम विभाग ने दावा किया था कि अगले 4-5 दिनों तक दिल्ली-एनसीआर में बादल छाए रहेंगे और रुक-रुक कर हल्की बारिश भी हो सकती है।

विभाग की ओर से अनुमान लगाया गया था कि 9 और 10 अप्रैल को इसका सबसे ज्यादा असर दिखेगा। तापमान के 33 से 34 डिग्री पहुंचने की संभावना भी व्यक्त की गई थी।