देवाधिदेव सोमनाथ महादेव का 400 KG के केसर आम के रस से हुआ दिव्य श्रृंगार, उमड़ा भक्तों का सैलाब


विश्व प्रसिद्ध भारत के 12 ज्योर्तिलिंगों में से एक देवाधिदेव सोमनाथ महादेव का अहमदाबाद के ईसनपुर के अवनीशभाई नागौरी ने 1 जून को गिर की मशहूर केरी के रस से अभिषेक किया. इसके लिए 20 मन यानी 400 किलो केसर आमों का इस्तेमाल किया गया. केरी के दिव्य श्रृंगार को देखने के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा. मनौती पूरी होने पर किया ऐसा.

2013 में अवनीश भाई की बेक बोन का ऑपरेशन हुआ था. ऑपरेशन सफल रहा. उसके पहले वे इससे काफी पीड़ित थे, तब उन्होंने मनौती मानी थी कि ऑपरेशन सफल होने पर वे महाधिदेव का 20 मन के आम के रस से अभिषेक करेंगे. इसलिए उन्होंने कल दोपहर 11 बजे वेरावल पहुंचकर सोमनाथ दादा का केसर केरी के रस से अभिषेक किया.

दोपहर 11 बजे शुरू हुआ अभिषेक

सोमनाथ दादा का दोपहर 11 बजे केसर केरी के रस से अभिषेक किया गया. 12 बजे के बाद भक्तों के दर्शन के लिए द्वारा खुले रख दिए गए. अवनीश भाई साल में चार-पांच सोमनाथ के दर्शन के लिए आता है. बेक बोन की सर्जरी के पहले उन्होंने इसकी मनौती की थी, जो ऑपरेशन सफल होने पर उन्हें मनौती पूरी करने के लिए यहां ले आई. इस दौरान हजारों भक्तों ने सोमनाथ दादा के दर्शन किए.