सूचना सहायक की सीधी भर्ती प्रतियोगी परीक्षा शांतिपूर्ण सम्पन्न


जयपुर। राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड द्वारा शनिवार को प्रातः 11 बजे से अपरान्ह् 2 बजे के मध्य सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग, राजस्थान के सूचना सहायक के 1302 पदों के लिए जयपुर शहर में निर्धारित 249 परीक्षा केन्द्रों और अजमेर शहर में निर्धारित 85 परीक्षा केन्द्रों पर सीधी भर्ती प्रतियोगी परीक्षा आयोजित की गयी। इस परीक्षा के लिए कुल 1,24,606 अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन किया गया था। इनमें से 90,866 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया। उपस्थित परीक्षार्थियों का प्रतिशत 72.92 रहा। परीक्षा के दौरान कई परीक्षा केन्द्रों पर व्यवस्थाओं का निरीक्षण स्वयं बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. बी एल जाटावत एवं सदस्यों द्वारा किया गया।
डॉ. बी एल जाटावत ने बताया कि सभी परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण सम्पन्न हुई। श्री जाटावत के द्वारा परीक्षा आयोजन में सहयोग के लिए जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।