पुलिस महानिदेशक ने राजस्थान पुलिस अकादमी में किया हर्बल पार्क का उद्घाटन

????????????????????????????????????

जयपुर। पुलिस महानिदेशक श्री ओम प्रकाश गल्होत्रा ने शुक्रवार को राजस्थान पुलिस अकादमी जयपुर में परम्परागत औषधियों की जानकारी तथा इनके उपयोग की तरफ अग्रसर होने के उद्देश्यों को लेकर राजस्थान पुलिस अकादमी में विकसित किए गए हर्बल पार्क एवं नवसृजित पंचवटी का उद्घाटन विधिवत उद्घाटन किया।
श्री गल्होत्रा ने राजस्थान पुलिस अकादमी द्वारा किए जा रहे नवाचारों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के प्रयासों की भूरि भूरि प्रशंसा की जानी चाहिये। उन्होंने कहा कि  इस नवाचार के लिए राजस्थान पुलिस अकादमी के निदेशक श्री राजीव दासोत बधाई के हकदार है कि उन्होंने आरपीए में इस तरह की नई सोच विकसित की है।
महानिदेशक पुलिस ंने औषधीय पौधों के उपयोग का महत्व स्पष्ट करते हुए कहा कि परम्परागत औषधियां किसी भी रोग केे उपचार की सर्वोत्तम औषधि कही जा सकती है। उन्होंने बताया कि इनके सेवन से कोई दुष्प्रभाव नहीं होता तथा मनुष्य को निरोगी रखने में पर्याप्त सहयोगी होती है, इससे वह दीर्घायु जीवन जी सकता है। ये औषधियां शरीर को रोगप्रतिरोधक बनाने के साथ-साथ शक्तिवर्धक भी होती है।
इस अवसर पर राजस्थान पुलिस अकादमी के निदेशक श्री राजीव दासोत ने कहा कि हर्बल पार्क तथा पंचवटी का सृजन पर्यावरण संरक्षण के साथ साथ परम्परागत औषधियों की जानकारी तथा इनके उपयोग की ओर अग्रसर होने के उद्देश्यों को लेकर किया गया है। हर्बल पार्क में अश्वगंधा, शतावरी, अपराजिता, सर्पगंधा, चित्रक, पुनर्नवा, कालेमेघ जैसे लगभग 50 औषधीय पौधों का विकास किया जा रहा है साथ ही पंचवटी में पीपल, बरगद, बिल्व पत्र, आंवला तथा अशोक के वृक्षों का विकास कर पर्यावरण संरक्षण का कार्य भी किया जा रहा है। उन्होंने हर्बल पार्क तथा पंचवटी के सृजन में अपना योगदान देेने वाले राजस्थान पुलिस अकादमी के अधिकारियों तथा कर्मचारियों का भी आभार प्रकट किया। इस अवसर पर अनेक पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित थे।