

जयपुर। नये वित्तीय वर्ष 2018-19 में अप्रेल माह में गत वित्तीय वर्ष 2017-18 के अंतिम तीन माह (जनवरी-फरवरी-मार्च) के साथ ही प्रारंभिक 9 महीनों (अपे्रल से दिसम्बर) की चीनी उठाने का विकल्प सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत पात्र अन्त्योदय परिवारों को पोस मशीनों के माध्यम से उपलब्ध करवाया जाए।
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की ओर से जारी निर्देश में बताया गया है कि अप्रेल 2017 से दिसम्बर 2017 तक कुल 12 माह की चीनी एक साथ लेने का विकल्प पोस मशीन पर उपलब्ध करवाया जाए।
जारी निर्देश में बताया गया कि यह चीनी प्रति ट्रांजेक्शन तीन किलोग्राम रीति से कुल 4 ट्रांजेक्शन पर सम्पूर्ण 12 किलोग्राम चीनी उठाई जा सकेगी। यह ट्रांजेक्शन प्रति पात्र परिवार द्वारा 30 अपै्रल 2018 तक एक अथवा अनेक बार में किए जा सकेंगे किन्तु किसी भी स्थिति में कोई पात्र परिवार पूर्व उठाव सहित अधिकतम 12 किग्रा. से अधिक चीनी प्राप्त करने का हकदार नहीं होगा।