जिला कलक्टर ने बारावफात पर आवश्यक व्यवस्थाऎं सुनिश्चित करने के निर्देश दिये


जयपुर। जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री सिद्धार्थ महाजन ने बारावफात (ईद मिलादुन्नबी) के अवसर पर आवश्यक व्यवस्थाऎं सुनिश्चित करने लिए प्रशासनिक, पुलिस एवं अन्य विभागों के अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए है।
जिला कलक्टर ने संबंध में एक आदेश जारी कर बारावफात पर जुलूस एवं अन्य कार्यक्रमों के दौरान पुलिस उपायुक्त (उत्तर/दक्षिण/पूर्व/पश्चिम/यातायात) को सुरक्षा एवं यातायात से संबंधित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। नगर निगम, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों तथा नागरिक सुरक्षा के उप नियन्त्रक को भी अपने से संबंधित व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिये गये है।
 उन्होंने फागी, दूदू, सांभर, चौमू, आमेर, जमवारामगढ़, विराटनगर, शाहपुरा व कोटपूतली के उपखण्ड अधिकारियों को भी बारावफात  पर अपने क्षेत्र में आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए निर्देश दिये है।